रांची, अक्टूबर 4 -- रांची। श्री रामलला पूजा समिति ने जिला स्कूल मैदान में आयोजित श्री दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन की सफलता पर शहरवासियों के प्रति आभार प्रकट किया। अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिव कुणाल आजमानी और प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत ने बताया कि समिति ने गुजरात के भुज स्थित स्वामीनारायण मंदिर के प्रारूप का दर्शन श्रद्धालुओं को कराया। चतुर्थी से विजयदशमी तक बड़ी संख्या में भक्तों ने माता के दिव्य स्वरूप का दर्शन किया। समिति ने सभी धर्म प्रेमियों, माता के भक्तों, झारखंड सरकार और अधिकारियों का भी आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...