लातेहार, सितम्बर 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के बीचोंबीच अवस्थित अंबाकोठी परिसर में श्री रामचरितमानस नवाहन पारायण पाठ महायज्ञ के 52वें अधिवेशन की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। परिसर में विशाल पंडाल बन कर तैयार है। महालया की तिथि 21 सितंबर को महायज्ञ परिसर से विशाल एवं भव्‍य कलश यात्रा निकाली जायेगी। इस आशय की जानकारी देते हुए महायज्ञ सम‍िति के मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश उपाध्‍याय ने बताया कि सुबह सात बजे से महायज्ञ परिसर से कलश यात्रा निकाली जायेगी। आयोजन की सफलता हेतु महायज्ञ समिति के मुख्‍य संरक्षक सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार महलका व संयुक्त मंत्री सुनील कुमार समेत अन्य पदधारी और कार्यकर्ता पूरी सक्रिय हैं। श्री उपाध्‍याय ने बताया कि 22 सितंबर को पूर्वाह्रन 11 बजे श्रीरामचरित मानस नव...