मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दिव्या ज्योति जागृति संस्थान की ओर से शनिवार को सिकंदरपुर नवदुर्गा काली मंदिर में तीन दिवसीय श्री रामचरितमानस एवं गीता ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ हुआ। नैरोलैक पेंट्स के जीएम मोहनीश, वार्ड पार्षद अमित रंजन एवं मुजफ्फरपुर लायंस क्लब के उज्ज्वल कुमार बब्बू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कथा का शुभारंभ किया। स्वामी वीरेंद्र आनंद एवं साध्वी सुनीता भारती ने श्री रामचरितमानस एवं गीता के उपदेश का विस्तार से वर्णन किया। कथा आयोजक साकेत रंजन ने बताया कि कथा के दौरान साध्वी सरिता भारती एवं स्वामी जय नारायण के द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...