रामगढ़, नवम्बर 1 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री रामगढ़ गौशाला परिसर में रविवार को गोपाष्टमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। महोत्सव की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष 67वां गोपाष्टमी महोत्सव विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 3 बजे गौ पूजन और तुलादान से किया जाएगा, जिसके बाद सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन होंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आदित्य मल्होत्रा, अध्यक्ष फेडरेशन झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स उपस्थित रहेंगे। मुख्य वक्ता किशोर मंत्री, पूर्व अध्यक्ष फेडरेशन झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स होंगे। इसके अलावा विमल बुधिया (अध्यक्ष, मारवाड़ी सतनारायण मंदिर एवं धर्मशाला संस्थान) और मनजीत साहनी (अध्...