चतरा, जून 28 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया में संचालित श्री रामकृष्ण स्कूल तेतरिया में गुरुवार को धूम्रपान, मदिरापान से दूर रहने के लिए बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों के समक्ष नशा से संबंधित विशेष जानकारियां देते हुए बताया कि मादक पदार्थ का सेवन करने से न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि समाज में भी बुरा प्रभाव पड़ता है। मादक पदार्थ के सेवन करने से कई घर परिवार उजड़ जाती हैं। जिसकी रोकथाम को लेकर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाई जा रही है। वहीं उपस्थित छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति का शपथ लेते हुए कहा कि अपने गांव या परिवार में अगर कोई मादक पदार्थ का सेवन कर रहा है तो उसे हम लोग समझाते हुए रोकने का प्रयास करेंगे। प...