जामताड़ा, मई 14 -- श्री रामकृष्ण परमहंस की मूर्ति हुई खंडित, जांच में जुटी पुलिस जामताड़ा। प्रतिनिधि जामताड़ा-करमाटांड़ मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्रन्तर्गत कंचनबेड़ा स्थित रामकृष्ण मठ के उपरी तल्ला में स्थापित श्री रामकृष्ण परमहंस की प्रतिमा को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खंडित किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रामकृष्ण मठ प्रबंधन की ओर से जामताड़ा थाना को सूचना दी गई। वहीं रामकृष्ण मठ के उपरी तल्ला में स्थापित श्री रामकृष्ण परमहंस की प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पाकर एसडीपीओ विकास आनंद लागूरी व थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजेश मंडल ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की। फिलहाल रामकृष्ण मठ प्रबंधन की ओर से दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर थाना कांड संख्या-63/2025 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। इधर श्री रामकृष्ण परम...