हल्द्वानी, सितम्बर 14 -- हल्द्वानी, संवाददाता श्री रामकृष्ण धाम आश्रम बजूनिया हल्दू, नंदपुर, कठघरिया में 61वें श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी के तहत 22 से 28 सितंबर 2025 तक श्रीमद् भागवत कथा का भी भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्वामी प्रभोदानंद महाराज और व्यास कपिल देव महाराज की अध्यक्षता में रविवार को एक बैठक हुई। सभी ने मिलकर कार्यक्रम की भव्य रूपरेखा तैयार की। हल्द्वानी की ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़ ने आश्रम में दो सोलर लाइट लगवाने की घोषणा की। नगर निगम के मेयर गजराज सिंह बिष्ट, प्रमोद बोरा, संजीब शाह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...