गिरडीह, जून 21 -- झारखंडधाम/रेम्बा। जमुआ प्रखंड के प्रसिद्ध आध्यात्मिक केंद्र श्री राम कृष्ण ठाकुरबाड़ी में गुरुवार की रात आम सभा हुई। बैठक की अध्यक्षता सदानंद राम ने की। बैठक में महायज्ञ के आय व्यय का लेखा जोखा कोषाध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने प्रस्तुत किया। बैठक में सामुदायिक भवन निर्माण, मंदिर निर्माण के आय व्यय पर चर्चा हुईं। इसका हिसाब के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। बैठक में श्री रामकृष्ण ठाकुरबाड़ी प्रबंधन समिति गठन का निर्णय लिया गया। बैठक में एक समिति तत्काल बनाई गई जिसमें पवन द्विवेदी अध्यक्ष, दिवाकर गुप्ता उपाध्यक्ष, सुबोध गुप्ता कोषाध्यक्ष और ऋषभ गुप्ता सचिव बनाए गए। श्री रामकृष्ण ठाकुरबाड़ी के प्रबंधक बलबीर गुप्ता और प्रभात गुप्ता, हरिहर नाथ धाम के प्रबंधक बजरंग लाल राणा, सुबोध तिवारी, पुरूषोतम गुप्ता, रंजीत गुप्ता बनाए गए। बैठक ...