खगडि़या, अगस्त 3 -- खगड़िया। नगर संवाददाता आरटीपीएस के माध्यम से श्री राम, कौआ आदि के नाम से भी निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोग आवेदन कर रहे हैं। अधिकारी के संज्ञान में यह मामला सामने आते ही आवेदनों केा अस्वीकृत करते हुए संबंधित थानों में मामला दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरटीपीएस के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर किसी ने श्री राम राम के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया तो किसी ने कौआ के नाम से आवेदन किया है। वहीं आवेदन के दौरान जानकारी दर्ज करने में भी कुछ और ही अंकित किया गया है। इन मामलों में जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जिले के चौथम, गोगरी व चित्रगुप्तनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। बताया गया कि गत 12 दिसंबर 2024 को निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन के दौरान आवेदक का नाम कौवा दर्ज किया। वहीं लिंग पुरुष, पित...