रामगढ़, मार्च 9 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट की ओर से शनिवार को दादी मंदिर के प्रांगण में श्री रानी सती दादी का होली महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें दादी भव्य दरबार को रंग-बिरंगे फूलों के साथ सजाया गया। श्री रानी सती महिला मंगल समिति की सदस्य मीठे-मीठे भजनों के बीच फूलों की होली के साथ दादी का महोत्सव मनाया गया। संध्या महा आरती और प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव का समापन हुआ। मौके पर अनिता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, रीता अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, संगीता बुधिया, राशि जैन, शीला जैन, तरूणा अग्रवाल, प्रियंका पोद्दार, संजना अग्रवाल, आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...