रामगढ़, अगस्त 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट की ओर से श्री रानी सती दादी मंदिर में तीन दिवसीय 19 वां भादो अमावस्या महोत्सव बड़े ही धूमधाम से बुधवार को प्रारंभ हुआ। महोत्सव के प्रथम दिन मेहंदी उत्सव का आयोजन किया गया। मेहंदी उत्सव के दौरान सभी दादी भक्तों ने मीठे-मीठे भजनों के बीच नाच गाकर दादी के हाथों में मेहंदी लगाई। इस दौरान दादी के हाथों में मंजू अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, रीता अग्रवाल ने मेहंदी लगाई। मौके पर शहर की प्रसिद्ध भजन गायिका प्रिया अग्रवाल ने अपने मीठे-मीठे भजनों से सभी भक्तों को खूब झुमाया। महोत्सव को लेकर दादी के दरबार को बहुत ही सुंदर और आकर्षक फूलों से सजाया गया है। श्री रानी सती महिला मंगल समिति की सदस्यों ने मीठे-मीठे भजनों से दादी का गुणगान किया। महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ मेहंद...