बिहारशरीफ, मार्च 9 -- श्री राधे कृष्ण मंदिर में हुआ 24 घंटे का मातृनाम अष्टयाम् दूसरे दिन प्रवचन सुनने के बाद भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण फोटो : राधे कृष्ण मंदिर : बिहारशरीफ के गुफापर स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर में मातृनाम अष्टयाम् कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालु। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के गुफापर स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर में शनिवार को हवन और 24 घंटे का मातृनाम अष्टयाम् कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। रविवार को भक्तों ने प्रवचन सुनने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में भक्तों की भीड़ लगी रही। भंडारा में तीन हजार लोगों ने प्रसाद लिया। कथावाचक सत्येन्द्र महाराज ने लोगों से सत्य व अहिंसा के राह पर चलने का संदेश दिया। मौके पर अशोक कुमार सिन्हा, सहदेव प्रसाद, अंकित कुमार, दीपक कु...