फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 28 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। श्री राधा श्याम शक्ति मंदिर लोहीाई रोड में आध्यात्मिक संगोष्ठी के तीसरे दिन डॉ.शिवओम अंबर ने कहा कि भगवान सभी जीवों के कल्याण का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि नारद सांसारिक दुख दर्द, कष्ट के निवारण को भगवान विष्णु के पास पहुंचते हैं और वहां उनसे संसार के सभी प्राणियों के कष्टनिवारण के लिए संवाद करते हैं।पूछते हैं कि उनके कष्टकैसे दूर हो। इस पर भगवान सभी जीवों का कल्याण का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि नारद ने सभी के कल्याण के लिए कार्य किया। उन्होंने बताया कि जीवन कल्याण के लिए मनुष्य की भावनाओं के संरक्षण के तीन सोपान हैं। इस दौरान डॉ.अंबर ने कहा कि भगवान की आराधना सच्चे मन से करनी चाहिए। इस दौरान खाटू श्याम और हनुमान जी की आरती की गयी। बड़ी संख्या में भक्त व्यवस्था में लगे रहे। बीके ...