सहारनपुर, सितम्बर 10 -- सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर कायस्थवाड़ा में मंगलवार को राधा रानी का जसूठन उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान ठाकुर जी और राधा रानी के भजनों पर श्रद्धालु श्रद्धा पूर्वक झूमे। सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर कायस्थवाड़ा में ठाकुरजी और राधा रानी को फूलों की कुंज बनाकर नई पोशाक में विराजमान किया गया। इस दौरान सहारनपुर से आए गौरव मारवाह और प्रदीप परमार पार्टी ने बधाई गायन किया। उन्होंने राधे को अवतार लुट गए बरसाने में लडूवा, बरसाने बजत बधाई कीरति ने लाली जाइ, सजनी चलो बधाई देन कीरति ने कन्या जाई है, कन्या जाइ है भानु घर लाली आई है और चलो वृषभान गोप के द्वार जन्म लियो मोहन हित श्याम आनंद निधि सुकुमार आदि पदों का गायन कर ठाकुरजी और राधा रानी को रिझाया। मंदिर के सेवाधिकारी नीरज गोस्वामी, हितेश गोस्वामी, गोविंद गोस...