हापुड़, मई 15 -- ब्रजघाट। श्री राधा कृष्ण मंदिर में तीसरा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में छप्पन भोग प्रसाद वितरित करने के साथ ही महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन कर भगवान श्री कृष्ण की महिमा का जमकर गुणगान किया गया। मुक्तिधाम ब्रजघाट में करीब ढाई दशक पहले हरिद्वार की तर्ज पर गंगा मैया की संध्याकालीन आरती प्रारंभ हुई थी, जिसका आयोजन पिछले कई माह से बनारस की तर्ज पर हो रहा है। आरती स्थल पर बने श्री राधा कृष्ण मंदिर का बुधवार को गंगा सभा समिति के तत्वाधान में तीसरा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ वैदिक रीति रिवाज से मनाया गया। विशेष पूजा अर्चना के साथ ही 56 भोग प्रसाद और भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन के साथ ही भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का गुणगान करते हुए श्रद्बालुओं को मंत्रमुग्ध ...