हजारीबाग, जुलाई 7 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। पंच मंदिर के लिये गठित श्री राधा कृष्ण पंचमंदिर न्यास ट्रस्ट की बैठक उपाध्यक्ष अजय गुप्ता की अध्यक्षता में सात जुलाई को हुई। धर्मावलंबियों को मंदिर से जोडऩे के लिये अब हर सोमवार को मंदिर में विराजमान पंच देवता राधा- कृष्ण, मां दुर्गा, हनुमान, भगवान शिव और भगवान सूर्य को खीर का महाभोग लगाने के साथ दो घंटे 11 से एक बजे तक महाप्रसाद का वितरण का निर्णय लिया गया। इसकी शुरूआत 13 जुलाई से होगी। उपाध्यक्ष नीलेंदु जयपुरियार ने मैदा कुंवरी की स्मृति में पंचमंदिर में लगनेवाले शिलालेख का डिजाइन और उसपर अंकित होनेवाले गौरवशाली इतिहास का आलेख पेश किया, जिसे सभी ने मंजूरी दी। निर्णय लिया गया कि मंदिर के बाहर परिसर और भीतर शिलालेख लगाया जाएगा।वहीं बैठक में ट्रस्ट के सदस्य आनंद कुमार गुप्ता ने पंच मंदिर के अधी...