बुलंदशहर, अगस्त 26 -- रामलीला मैदान में श्री लाडली जू कृपा मंडल के तत्वावधान में श्री राधा अष्टमी संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में श्री राधा रानी का दरबार भव्य रूप से सजाया गया। वृंदावन धाम से आए विख्यात भजन गायक चित्र विचित्र महाराज व साध्वी पूर्णिमा, पूनम ने राधा-कृष्ण के मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। राधा रानी व कृष्णा के मनमोहक भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। चित्र विचित्र महाराज के भजन काली कमली वाला मेरा यार है। मेरी विनती यही है राधा रानी, ऐसा सलोना श्याम मेरे मन भाया, हे राधा रानी, राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा आदि भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। संकीर्तन में क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह भी पहुंचे। वही, बुलंदशहर एवं दूर दूर जगहों से बड़ी संख्या में लोग भव्य राधा अष्टमी महोत्सव को देखने पहुंचे और धर्म लाभ उठाया।

हि...