रांची, नवम्बर 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट संचालित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में 237वां श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा किया गया। श्री राधाकृष्ण जी का दिव्य अलौकिक शृंगार हुआ। तत्पश्चात मेवायुक्त केसरिया खीर महाप्रसाद का विधिवत भोग दोपहर 12 बजे मंदिर के पुजारी अरविंद पांडे ने अर्पित किया। मंदिर परिसर में उपस्थित दो हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद बंटा। भजन-संध्या के कार्यक्रम में ट्रस्ट के भजन गायक मनीष सोनी ने मनमोहक सुमधुर भजनों में श्री राधे राधे बरसाने वाली राधे-राधे सारे बोलो राधे-राधे... समेत कई भजनों की अमृत गंगा का रसपान कराते हुए स्रोताओं को खूब झुमाया। श्री राधाकृष्ण के...