रांची, अप्रैल 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री राणी सती मंदिर, न्यास मंडल की ओर से मंदिर कमेटी के लिए नए सत्र का गठन किया गया। प्रबंधकीय न्यासी किशन नारसरिया ने बताया कि श्री राणी सती मंदिर कमेटी की नई कार्यकारिणी दो साल के लिए बनी है। इसमें प्रबंधकीय न्यासी के अलावा रतन लाल जालान, नारायण जालान, सतीश तुलस्यान न्यासी बनाए गए हैं। रामअवतार नारसरिया कमेटी के अध्यक्ष और मनोज जालान मंत्री बनाए गए हैं। कमेटी से संबद्ध गजानंद अग्रवाल उपाध्यक्ष, अमर पोद्दार उप मंत्री, ओमप्रकाश छापड़िया कोषाध्यक्ष, अक्षय हरलालका सह कोषाध्यक्ष बने हैं। कमेटी की कार्यकारिणी में चंद्रकांत झुनझुनवाला, कमल खेतावत, सज्जन सर्राफ, राजेश सुल्तानिया, दिनेश टेकरीवाल, श्याम अग्रवाल, रमेश जालान, निलेश जालान, राजा भालोटिया, संतोष मोदी, विकास अग्रवाल, दीपक गोयनका, पवन जालान, सु...