धनबाद, अगस्त 19 -- कतरास, प्रतिनिधि। श्री भादो अमावस्या महोत्सव को लेकर श्री श्री राणी सती दादी मंदिर समिति के द्वारा सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के संयोजक भगवती सोनी ने बताया कि श्री राणी सती दादी मंदिर का 27 वां भादो अमावस्या को लेकर तीन दिवसीय महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। पहले दिन 21 अगस्त को भव्य कलश यात्रा भगत सिंह चौक से निकाली जाएगी, जो कतरी नदी सूर्य मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। शोभायात्रा में नयनाभिराम झांकी के अलावे शाम को मेहंदी उत्सव का विशेष कार्यक्रम रखा गया है। 22 को प्रातः मंगल पाठ व शाम को ज्योत पूजन एवं रात्रि में जागरण होगा। 23 को दादी जी का गुलाब जलयुक्त गंगाजल से स्नान एवं श्रृंगार के अलावा महा रुद्राभिषेक हनुमान पूजन के अलावा सवामणि भोग और रात्रि में छप्पन ...