जामताड़ा, फरवरी 3 -- श्री राणी सती दादी मंदिर के 50वां स्वर्ण जयंती सह बसंत महोत्सव हुआ समापन - महिला श्रद्धालुओं ने किया मंगल पाठ, यजमानों ने चढ़ाया छप्पन भोग और सवा मनी का प्रसाद जामताड़ा,प्रतिनिधि। दुमका रोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर के 50वां स्वर्ण जयंती सह बसंत महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। तीसरे दिन सोमवार सुबह को दादी मंदिर में छप्पन भोग और सवा मनी का प्रसाद यजमानों ने चढ़ाया। वहीं दोपहर बाद महिला श्रद्धालुओं ने मंगला पाठ, नृत्य नाटिका किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने एक पुस्तक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। वहीं देर शाम को हैदराबाद की रिया शर्मा कोलकाता की प्रियंका गुप्ता ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुती दी। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भजन कार्यक्रम का आंनद उठाया। बता दें कि श्री राणी सती दादी मंदिर के...