भागलपुर, नवम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता श्री राणी सती दादी जी मंदिर चुनिहारी टोला में गुरुवार को दादी जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मना। दादी का मंगल पाठ हेमंत राजस्थानी और रवि शर्मा ने किया। महिलाओं ने दादी को छप्पन भोग लगाया। भागलपुर में 142 साल पहले मंदिर बनाया गया था। भागलपुर व आसपास के इलाकों से श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचे। मारवाड़ी समाज की सभी महिलाओं ने व्रत रखा। दादी का श्रृंगार कर मंदिर परिसर को फूल और फलों से सजाया गया। मौके पर गजरा उत्सव, मेहंदी उत्सव, चुनरी उत्सव, हल्दी उत्सव जैसे आयोजन हुए। दादी को 51 किलो मेवा का केक अर्पण किया गया। शाम में संध्या में हजारों की संख्या में दादी भक्त दादी की रसोई भंडारा में शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष अशोक झुनझुनवाला, पंकज जालान, महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया, संरक्षक शिवक...