कोडरमा, जुलाई 13 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री राणीसती सेवा समिति की बैठक श्री अग्रसेन भवन में संपन्न हुई। बैठक में समिति के सचिव प्रदीप केडिया ने कहा कि श्री राणी सती सेवा सदन में 17 जुलाई को श्री राणी सती दादी जी का झूलन उत्सव सह सिंधारा महोत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर दादी जी का आलौकिक श्रृंगार के साथ-साथ मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद महाप्रसाद की व्यवस्था श्रद्धालु भक्तों के लिए की जाएगी। दादी जी का आलोकिक श्रृंगार ज्योत के साथ छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। बैठक में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने कहा कि गत कई वर्षों से पानी टंकी रोड स्थित श्री रानी सती सेवा सदन में दादी जी का सिंधारा महोत्सव आयोजित होता रहा है। 17 जुलाई दिन गुरुवार को राजस्थानी समाज की महिलाओं के द्वारा मंगल पाठ किया जाएगा। उन्हो...