कोडरमा, अगस्त 9 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन भवन में भादी आमावस्या महोत्सव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 20 अगस्त से 23 अगस्त तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई। पहले दिन 20 को झुमरी तिलैया में कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 21 को मंगल पाठ का आयोजन किया जायेगा। श्री राणी सती मंदिर महाराणा प्रताप चौक के समीप मंदिर परिसर में श्री राणी सती जी महोत्सव समिति के तत्वावधान में इस मंगल पाठ में ज्योति खेमका व कविता अग्रवाल के द्वारा सस्वर मंगल पाठ किया जायेगा। 22 को संध्या में ज्योत के साथ सवा 5 घंटे का भजनों का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें आलौकिक श्रृंगार 56 भोग भी अर्पित किया जायेगा। भजन कार्यक्रम में कोलकता की प्रिंयका सोनकर शामिल होगी। 23 को सुबह 4 बजे मंगला आरती के स...