कोडरमा, नवम्बर 13 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री राणी सती मंदिर में श्री राणी सती महोत्सव समिति के तत्वाधान में गुरुवार की सुबह चार बजे मंगला आरती, धोक पूजा,पाटा पूजा का आयोजन मंगसीर बदी नवमी को लेकर आयोजित हुआ। राजस्थानी भेष भूषा में दादी भक्त शामिल हुए। भक्तों के बीच खीर पूड़ा का भोग‌ लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर दादी जी का आलौकिक श्रृंगार किया गया। वही भक्ति संध्या का आयोजन ज्योत के साथ किया गया। यजमान के रूप में अलका अनिल खाटूवाला शामिल हुए। पूजा अर्चना पंडित अभय कांत पांडेय ने कराया। इसके बाद गणेश वंदना के साथ भजनों की शुरुआत की। सवा चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम में राजस्थानी, भोजपुरी, क्लासिकल आधारित भजन हुए। मंदिर कमेटी के प्रदीप खाटुवाला, अनूप खाटूवाला, ने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम भक्ति और आस्था का अनुभव हो सके, इसक...