धनबाद, अगस्त 7 -- झरिया, प्रतिनिधि सावन माह के अवसर पर झरिया श्री रानी सती मंदिर में गुरुवार को एक अत्यंत भव्य और श्रद्धायुक्त आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण था, सवा लाख पुष्पों से रानी सती के प्रति आस्था और श्रद्धा का अभिषेक। पंडित मुन्ना पांडेय ने पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। मंदिर प्रांगण में संकल्प मंत्रोच्चार और भजनों की मधुर ध्वनियाँ गूंज उठीं, जिनसे वातावरण को दिव्य और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। भजन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों की अमृत वर्षा ने उपस्थित भक्तों के ह्रदय को स्थिर किया। इस दौरान भक्तों ने बारी बारी से संकल्प कर सवा लाख जावा फूलो से दादी जी का अभिषेक किया। महिला समिति ने दादी जी का भजन कीर्तन कर उपस्थित भक्तों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के भक्तों द्वारा छप्पन भोग भी लगाया गया। आयो...