अलीगढ़, मई 15 -- अलीगढ़। मथुरा रोड स्थित राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर जिला स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वधान में जिला स्तरीय चैंपियनशिप 2025 रविवार से शुरू हो गया। स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन उप्र. के निर्देशन में आयोजित जिला चैंपियशिप 2025 का फाइनल वॉरियर क्रिकेट एकेडमी के नाम रहा। फाइनल मैच वॉरियर क्रिकेट एकेडमी और श्री राजेंद्र सिंह क्रिकेट अकादमी के बीच में खेला गया। जिसमें श्री राजेंद्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने वारियर क्रिकेट अकादमी को हरा दिया। प्रदेश सयुक्त सचिव रिंकू दीक्षित ने कहा कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जुनून, प्रेरणा और जज़्बातों का संगम है। 7 दिवसीय जिला चैंपियनशिप का समापन 17 मई को होगा। मैन आफ द मैच सचिन बघेल को मिला। इस अवसर पर स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन उप्र. के संयुक्त सचिव और अलीगढ़ मंडल के ऑब्जर्वर ...