गंगापार, अप्रैल 27 -- मांडा के स्वतंत्रता सेनानी राजाराम यादव इंटर कॉलेज ढिलिया में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण विजय सिंह ने जानकारी दी कि विद्यालय के इंटर के परीक्षाफल में नेहा पाल 84 प्रतिशत, पूजा यादव 83 प्रतिशत, निशा यादव 81.80 प्रतिशत, प्रीती दुबे 82.20 प्रतिशत, नीतू 81.60 प्रतिशत, प्रतिभा 81.40, राखी राज 81.20 प्रतिशत, प्रियंका यादव 81 प्रतिशत, निधि यादव 80.60, नीलू 80.20 प्रतिशत रही। इसी तरह इस विद्यालय के हाईस्कूल के छात्रों में दीक्षा यादव 88.07 प्रतिशत, आस्था शुक्ला 88 प्रतिशत, खुशबू पटेल 87.83 प्रतिशत, यश कुमार सिंह 86.83 प्रतिशत, अंबिका यादव 83.63, जागृति यादव 86.66 प्रतिशत, नैंसी 86 प्रतिशत, सत्यम् यादव 86 प्रतिशत, अंकिता 85 ...