जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- शहर की पुरानी और लब्ध प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई अपनी स्थापना के सौ वर्षों के गौरवशाली सफर के 2026 में पूरे होने के अवसर पर वर्ष व्यापी भव्य कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है। शताब्दी वर्ष समारोहों की कड़ी में तीसरा आयोजन नानी बाई रो मायरो की आध्यात्मिक उर्जा से भरपूर कथा होगा। यह आयोजन श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई जमशेदपुर के भव्य शीत ताप बैंक्वेट हाल नारायणम में 26 से 30 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से होगा। नानी बाई रो मायरो की कथा राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथा वाचक खाचरियावास निवासी चंद्र प्रकाश शास्त्री सुनाएंगे। इस कथा का सार संक्षेप यह है कि राजस्थान में बहुत ही बड़े श्रीकृष्ण भक्त थे नरसी मेहता। जिनके पास श्री कृष्ण भक्ति की अपार भक्ति थी। लेकिन वे अत्यंत निर्धन थे। एक...