टिहरी, जून 26 -- केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर देवप्रयाग थाना पुलिस ने छात्रों व कर्मचारियों को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इस मौके पर एसआई प्रदीप बिष्ट ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी बुरी तरह नशे की चपेट में आ रही है। उचित परामर्श, मार्गदर्शन से इसको रोका जा सकता है। प्राध्यापक डॉ शैलेन्द्र नारायण कोटियाल ने कहा कि हमारे धर्म शास्त्रों में भी नशे से दूर रहने की शिक्षा दी गयी है। नशे से बचाने में धार्मिक शिक्षा कारगर बन सकती है। प्रभारी निदेशक डॉ ब्रह्मानंद मिश्रा ने कहा कि नशा केवल इसके उपभोक्ता के जीवन को ही नहीं बल्कि उसके परिवार को भी दुष्प्रभावित करता है। एक बार नशे की दलदल में धंसने के बाद लौटना मुश्किल होता है। इस अवसर पर छात्रों, अध्या...