सीवान, अगस्त 4 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड के बंगरा गांव के अमर शहीद देव शरण सिंह स्मारक परिसर में रविवार को श्री मौनिया बाबा महावीरी झंडा मेला को ले प्रधान अखाड़ा समिति बंगरा के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में समिति का गठन किया गया। विनोद कुमार सिंह व मुकेश सिंह सचिव, मनोज सिंह को अध्यक्ष व आजाद सिंह को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में सभी ग्रामीणों के सहयोग से धूमधाम से महिवीरी अखाड़ा निकालने का निर्णय लिया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध श्री मौनिया बाबा महावीरी झंडा मेला आपसी भाईचारा, स्वदभाव, सभ्यता पप्पू उपाध्याय असगर अंसारी व संस्कृति का प्रतीक है। मेले की गरिमा व ख्याति के अनुसार अखाड़ा का संचालन होगा। अखाड़े में फूहड़ता, अश्लील गीत व नृत्य का कोई जगह नहीं रहेगा। राष्ट्रीय एकता के प्रतीक इस म...