अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़। श्री मिश्री लाल आदर्श इण्टर कालेज मीरपुर पिसावा जट्टारी में 20 नवंबर को रोजगार मेला लगेगा। 15 कम्पनियां रोजगार मेले में प्रतिभाग करेंगी। इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in एवं www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पोर्टल पर रजिस्टर्ड अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर पाएंगे। समस्त दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे। दिव्यांगजन प्रमाण पत्र को करें ऑनलाइन आवेदन अलीगढ़। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि बौद्विक अक्षमता से ग्रसित दिव्यांगजन जिनको विधिक संरक्षक प्रमाण पत्र की आवश्यता है आवेदन कर सकते हैं। जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र या फिर स्वयं विधिक संरक्षक प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपना आधार कार्ड, फोटो, दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं संरक्षक का फोटो, आधार कार्ड की प्रमाणपत्रो...