कोडरमा, जून 3 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि श्री माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में महेश्वरी भवन में बुधवार को महेश नवमी का पर्व भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष विमल पचीसिया और सचिव सौरभ पचीसिया ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि महेश नवमी के दिन माहेश्वरी समाज की स्थापना हुई थी। इस दिन भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना की जाएगी। साथ ही गोष्टी, गीत संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा। वहीं पदाधिकारी ने बताया कि नए सत्र 2025 - 28 के लिए पदाधिकारी का चुनाव भी कराया जाएगा। सभी कार्यक्रम में समाज के सदस्यों को शामिल होने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...