सहारनपुर, जून 4 -- श्री महेश्वरी पंचायती मंदिर खालापार मटिया महल में बुधवार को श्री माहेश्वरी वंशो उत्पत्ति दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज के लोग मौजूद रहे। आचार्य अजय किरण नंदन द्वारा भगवान महेश का सामूहिक रुद्राभिषेक विधि-विधान से कराया गया। माहेश्वरी समाज के 65 जोड़ो द्वारा पूजन किया गया।समाज के सभी लोगों ने पीले वस्त्र धारण किए हुए थे। पूजन के मुख्य यजमान के रूप में अश्विनी गोदानी सपरिवार सम्मिलित रहे। पूजन के पश्चात जलपान की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र राठी, मंत्री श्यामसुंदर राठी, उपमंत्री विजय चाणक, कोषाध्यक्ष मोहन चांडक, कार्यक्रम संयोजक संतोष मोहता, उपाध्यक्ष डॉ आदित्य राठी, कृष्ण गोपाल भट्टर, मुकेश चांडक, सिद्धार्थ राठी, मयूर चांडक, हर्षित चाणक, वैभव केला, माहेश्वरी आद...