आगरा, जून 8 -- श्री माहेश्वरी युवा संगठन ने निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में शरबत वितरण किया। कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के महामंत्री ऋषभ राठी ने किया। अध्यक्ष आदित्य टावरी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर अभिषेक टावरी, अंशुल चांडक, प्रणव राठी, गौरांग राठी, वैभव राठी, आयुष टावरी, तपन गोदानी, सत्येंद्र टावरी, अर्पित काहल्या आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मतिकांता गगरानी ने किया। महामंत्री ऋषभ राठी ने समाजसेवा और लोककल्याण के लिए काम करने वाले श्री माहेश्वरी युवा संगठन के सदस्यों और सहयोगियों का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...