लातेहार, मई 6 -- बारियातू, प्रतिनिधि। अमरवाडीह पंचायत के महुआटांड़ स्थित नवनिर्मित दो मंदिरों में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा सह सात दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर दूसरे दिन भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम के अध्यक्ष अनंत श्री विभूषित श्री श्री महान्त श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के कृपा पात्र गुरूभ्राता श्री श्री ब्रह्मर्षि महंत रवीन्द्रनाथ पाण्डेय महाराज के सानिध्य में मुख्य यज्ञाचार्य धर्मेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में सभी मुख्य यजमानों से विधिवत् पूजन पश्चात् मंडप प्रवेश व अरण-मंथन के साथ यज्ञ मंडप परिक्रमा प्रारंभ सोमवार को की गई। यज्ञ के अध्यक्ष संतोषी यादव, उपाध्यक्ष विनेश्वर यादव,सचिव वंशी यादव, कोषाध्यक्ष महेश यादव,विनोद यादव ने बताया कि सोमवार की रात्रि से संत विद्वानों धर्म जागरण-संस्कृति प्रमुख,पल...