चाईबासा, जून 21 -- चाईबासा।अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री मारवाड़ी हिन्दी मध्य विद्यालय, चाईबासा के प्रांगण में योगाभ्यास का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया । विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय योग ओलंपियाड के खिलाड़ी रहे विद्यालय के वर्ग-7 के छात्र शिवम कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में यह कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्रों के द्वारा विभिन्न आसनों यथा सूर्य नमस्कार, वीरासन, शशकासन, मकरासन,अर्द्ध हलासन, कपालभाति एवं भ्रामरी प्राणायम आदि का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्मल चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को योग के प्रति जागरूक करना, उसे लोकप्रिय बनाना एवं योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रोत्साहित करना है।

हिंदी हि...