रामगढ़, अगस्त 9 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में श्री मारवाड़ी सत्यनारायण मन्दिर एवं धर्मशाला संस्था के कार्यकारिणी सदस्यों की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष विमल बुधिया ने की। सभा में झारखण्ड राज्य के अभिभावक रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के निधन और संस्था के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय हनुमान प्रसाद के असामयिक निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विमल बुधिया ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि गुरु जी के निधन से झारखण्ड को बहुत नुकसान पहुंचा है। उनकी कमी कोई पूरा नहीं कर सकता। वे हमेशा राज्य की जनता के हृदय में जीवित रहेंगे। उन्होंने स्वर्गीय हनुमान प्रसाद के प्रति भी शोक प्रकट करते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज उनके निधन से बहुत मर्माहत है।...