हापुड़, सितम्बर 29 -- श्री माधव कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टैक्नोलॉजी हापुड़ में नवरात्रि महोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया। जिसमें सभी छात्र छात्राओं एवं स्टॉफ ने भाग लिया। कार्यक्रम में दुर्गा पूजा, गरबा, डांडिया रास एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ। छात्र छात्राओं ने पारंपरिक परिधान में भाग लिया एवं पूरे कॉलेज परिसर को रंग बिरंगी सजावट से सजाया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.मुनेश कुमार शर्मा ने कहा कि नवरात्रि शक्ति और नारी सशक्तिकरणा का प्रतीक है। हमारा प्रयास है कि छात्र न केवल शिक्षित हों बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी समृद्ध बनें। कॉलेज के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...