गुड़गांव, अक्टूबर 8 -- गुरुग्राम। उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री माता शीतला मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अभिनव पहल की गई है। मंदिर परिसर में सीएसआर फंड के तहत करीब 10 लाख की लागत से रबड़ की सड़क का निर्माण किया जाएगा। बुधवार को श्री माता शीतला श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुमित कुमार और एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक देबाशीष मिश्रा ने इस सड़क का शिलान्यास किया। सीईओ सुमित कुमार ने बताया कि यह सड़क एसबीआई के सीएसआर फंड से बनाई जाएगी और यह भक्तों के लिए आरामदायक आवागमन सुनिश्चित करेगी। रबड़ की सड़क की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडी रहेगी। इस सुविधा से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को विशेष रूप से फायदा होगा, जिससे मंदिर परिसर में उनका अनुभव और बेहतर होगा। ड...