सीतामढ़ी, जुलाई 18 -- सीतामढ़ी। नगर के थाना रोड स्थित माता वैष्णव मंदिर में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जरूरत मंद लोगों को स्वादिष्ट भोजन कराया जाता है।माता वैष्णव देवी मंदिर के सचिव पूर्व बैंक अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को 'माता की रसोई' के तहत आयोजन किया जाता है। सर्वप्रथम मंदिर सदस्यों एवं उपस्थित मां भक्तों द्वारा परम मंगलमयी माता श्री की विशेष पूजा अर्चना एवं संध्या आरती कर उन्हें पुरी, खीर ,आलू -परवल की रसेदार सब्जी ,भुना हुआ मिर्च का भोग लगाया गया एवं उसे मंदिर अतिथि गृह में पातिया पर बैठा कर 72 जरूरतमंदो को श्रद्धापूर्वक भरपेट भोजन कराया गया। माता श्री के माध्यम से जरूरतमंदों की आर्थिक सेवा अक्षय कुमार उर्फ किशोरी बाबू , बैंगलोर प्रवासी द्वारा अपने जन्म दिन की पूर्व संध्या पर एवं भागीदारी संजय कुमार ...