पिथौरागढ़, अप्रैल 26 -- पिथौरागढ़। श्री कैलाश आश्रम सुवाकोट, वड्डा में श्री मां कामाख्या और लक्ष्मी नारायण मंदिर का वा​र्षिक प्रतिष्ठा समारोह उत्साह के साथ शुरू हो गया है। शनिवार को श्रीमद देवी पुराण कथा और शतचंडी महायज्ञ का विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया। व्यास पीठ पर प्रसिद्ध संत श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर मां संतोषी बैठी हैं। उन्होंने श्रीमद देवी पुराण कथा का महत्व बताते हुए कहा कि मां देवी की कृपा से मनुष्य के सभी कष्ट दूर होते हैं। मां कामाख्या और लक्ष्मी नारायण मंदिर के वा​र्षिक प्रतिष्ठा पर सुबह गणेश पूजन के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे भक्तों ने वि​धि-विधान से पूजा-अर्चना की। आचार्य पंडित चूड़ाम​णि ने सभी वैदिक अनुष्ठान संपन्न कराए। इसके बाद श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर मां संतोषी ने श्रीमद...