कोडरमा, जून 21 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच नगर पंचायत के शकुंतला देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री महेश एकेडमी, डोमचांच में शनिवार को विशेष सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोडरमा टॉप-10 में स्थान प्राप्त करने वाली तीन प्रतिभावान छात्राएं कोमल गोस्वामी (पिता: धर्मचंद गोस्वामी, निवासी: डोमचांच बाजार), चौथा स्थान, खुशबू कुमारी (पिता: संतोष कुमार यादव, निवासी: काराखुट) छठा स्थान, रुखसार परवीन (पिता: मोहम्मद फिरदौस, निवासी: नावाडीह),आठवां स्थान को शकुंतला देवी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से प्रत्येक को Rs.5,005/- का चेक प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के ...