मुरादाबाद, जुलाई 27 -- लाल ओमप्रकाश मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से श्री महाशिव पुराण कथा का भव्य आयोजन श्री महाकालेश्वर धाम मंदिर में हो रहा है। कथा के दूसरे दिन रविवार को कथावाचक ने नारद मोह प्रसंग सुनाया। कथा वाचन का सौभाग्य आचार्य आशीष माधव को प्राप्त है, जिनके द्वारा कथा के दूसरे दिन शिवलिंग की महिमा एवं नारद मोह कथा का गहन, आध्यात्मिक एवं सरस विवेचन किया। मंदिर परिसर में विशेष रूप से शिवलिंग पूजन तथा सांस्कृतिक वातावरण ने भक्तों को आध्यात्मिक आनंद से सराबोर कर दिया। कथा का आयोजन आगामी दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें भगवान शिव के विभिन्न दिव्य रूपों, लीलाओं एवं आदर्शों का सुंदर वर्णन किया जाएगा। महेश चंद्र अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा प्रिया अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, विमल अग्रवाल, जूही अग्रवाल आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...