बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- शनिवार को श्री देवराहा बाबा सत्संग मंडल ट्रस्ट द्वारा नगर में श्री श्री महालक्ष्मी महायज्ञ एवं दिव्य सत्संग कीर्तन के शुभारंभ से पूर्व भव्य और धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया।कलश यात्रा चैंबर की धर्मशाला से प्रारंभ होकर विजयद्वार, बड़ा बाजार, हनुमान चौक, कबाड़ी बाजार, पुराना जीटी रोड होते हुए नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरी। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। पूरे मार्ग में जयकारों और भक्ति संगीत से वातावरण भक्तिमय बना रहा।अंततः कलश यात्रा पंचवटी फार्म हाउस के निकट निर्धारित स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई, जहां विधि-विधान से कलश स्थापना की गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं...