अररिया, अप्रैल 11 -- नौ दिनों के दौरान मंदिर में होंगे कई तरह के धार्मिक व आध्यात्मिक आयोजन प्रतिदिन शाम प्रसिद्ध कथा वाचक श्रीश्री 1008 ओम जी महाराज देंगे प्रवचन 18 अप्रैल को श्री हनुमान जी का होगा नगर भ्रमण शोभायात्रा अररिया, वरीय संवाददाता अररिया आरएस स्थित श्री महारथी मारुति सेवा सदन अररिया में गुरूवार से नौ दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। नौ दिनों के दौरान मंदिर में, पीठ स्थापना, गणपति पूजा अर्चना, छप्पन भोग, रूद्राभिषेक, लक्ष्मी नारायण पूजा, सुन्दर कांड का सामूहिक पाठ, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ,बजरंग बाण की सामूहिक पाठ, पूर्णाहूति, धार्मिक अनुष्ठान राजस्थान से आये हुए पंडितों द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा। 18 अप्रैल को श्री हनुमान जी का नगर भ्रमण शोभायात्रा, नगर प्रसादी कार...