बुलंदशहर, अक्टूबर 2 -- श्री महाकाली कमेटी एवं अखाड़ा के तत्वावधान में बुधवार रात श्री महाकाली की प्राचीन 128वीं भव्य शोभायात्रा निकाली गई। 50 से अधिक विभिन्न झांकियां और खेलते मां काली के स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहे। जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े । शहर में पूरी रात रण में कूद पड़ी मां काली गुंजायमान रहा। नगर के देवीपुरा प्रथम स्थित सिद्धपीठ श्री महाकाली मंदिर से बुधवार रात शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. भोला सिंह और परम ग्रुप के एमडी राजीव कुमार रहे। सांसद डा.भोला सिंह ने सिद्धपीठ श्री महाकाली मंदिर जाकर मां के चरणों में मत्था टेका। शोभायात्रा और मां के स्वरूपों का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ मां दुर्गा, मां काली की पालकी, भारत माता, महिषासुर वध, चना जोर गरम, बाहुबली हनुमान, श्याम खाटू, बा...