गिरडीह, जनवरी 28 -- बगोदर। श्री महाकाली एवं भैरव बाबा प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर सोमवार को बाजे-गाजे के साथ बगोदर बाजार में कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 501 महिलाएं एवं युवतियों ने माथा पर कलश लेकर मंदिर परिसर से चलकर बगोदर बाजार भ्रमण करते हुए कांदूटोला स्थित उतरवाहिनी यमुनिया नदी पहुंची। यहां धार्मिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। तत्पश्चात यज्ञस्थल में कलश की स्थापना की गई। पंडित विवेक शास्त्री के द्वारा बतौर यज्ञाचार्य यज्ञ संपन्न कराया जा रहा है। मां काली मंदिर ट्रस्ट के नेतृत्व में यज्ञ संपन्न कराया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार निराला ने बताया कि पांच दिवसीय वार्षिक काली पूजनोत्सव सह श्री महाकाली एवं भैरव बाबा प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ आयोजित हो रहा है। पांच दिवसीय इस अनुष्ठान का समापन 31 जनवरी को ...