रामपुर, दिसम्बर 22 -- श्री कृष्ण चरित मानस रसायन-महाकाव्य की ओर से उत्सव पैलेस रामलीला मैदान में श्री मद भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा के पंचम दिवस वृंदावन धाम से पधारे ब्रज रस रसिक श्री लीला रसिक जी महाराज एवं गुरू माता ब्रज रस रसिका राधा रश्मि ने कथा में प्रवचन देते हुए कहा कि संसार में सभी को विप्र, धेनु, गुरू इन तीनो का पूजन करना चाहिए। भागवत भक्त के आचरणों से युक्त ब्राह्मण ना हो तो गाय की पूजा करनी चाहिए। गाय के प्रत्येक रोम मे तैतीस कोटि देवी देवताओं का बास है,अगर गाय ना मिले तो अपने गुरु की पूजा करनी चाहिए। सदगुरू के माध्यम से भगवत प्राप्ति होती है। गुरू जी ने चार आश्रमों एवं चार वर्णों का भी विस्तार से वर्णन करते हुए गोवर्घन जी पर्वत के महत्व एवं उनकी पूजा के सम्बन्ध मे भक्तों को अवगत कराया साथ ही छप्पन भोग का आयोजन कर भक्तों...