चक्रधरपुर, अगस्त 25 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के मारवाड़ी स्कूल मैदान में आगामी 30 अक्तूबर से पांच नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ओडिशा के कथावाचक जीतू दास द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जायेगा। रविवार को आयोजन समिति की एक बैठक पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में कथा के आयोजन और इसमें अधिक से अधिक लोगों के भागीदारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में अशोक षाड़ंगी ने कहा कि यह कथा सनातन धर्म को लेकर आयोजन किया जा रहा है, इसलिए इसमें सभी सनातनियों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और इसका गांव गांव तक प्रचार प्रसार किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग शामिल हो सकें। बैठक में समाजसेवी दिलीप प्रधान, प्रो. नागेश्वर प्रधान, भगवती दीक्षित, केदार प्रधान, कामाख्या प्रसाद साहू,...